मंत्रालय के बारे में

प्रारंभ में स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय में चार विभाग थे, जिनके प्रत्‍येक के अध्‍यक्ष भारत सरकार के सचिव थे:-स्वास्थ्य विभाग & परिवार कल्याण और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग। दिनांक 7 अगस्‍त, 2014 की असाधारण राजपत्र अधिसूचना भाग-।। खंड-3 उप-खंड (ii) द्वारा एड्स नियंत्रण विभाग का स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण में विलय कर दिया गया है तथा अब यह राष्‍ट्रीय एडस नियंत्रण संगठन (नाको) के नाम से जाना जाएगा।राष्‍ट्रीय एडस नियंत्रण संगठन (नाको).

मंत्रालय के बारे में और पढ़ें

Important Events